गायत्री महायज्ञ तथा प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ 08अप्रैल को

गायत्री महायज्ञ तथा प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ 08अप्रैल को

जयप्रकाश वर्मा
कर्मा,सोनभद्र ।
विकास खण्ड करमाअंतर्गत जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में
गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जे एस पी महाविद्यालय प्रांगण में 09 कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन दिनांक 08 अप्रैल को प्रातः 09 बजे भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ किया जायेगा। गायत्री शक्तिपीठ कसया कला के मुख्य यजमान बाबू पारस नाथ सिंह ने बताया कि 08अप्रैल 2023 से 12 अप्रैल 2023 तक प्रतिदिन प्रातः सात बजे से एक बजे अपराह्न तक गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार तथा सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक संगीतमय कथा,प्रवचन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा ।तथा 12 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजक समिति डॉ प्रसन्न पटेल प्रबन्ध निदेशक जे एस पी महाविद्यालय, इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज, सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई, पारस सिह कालेज ऑफ फार्मेसी, जे एस पी डी फार्मेसी कालेज, उमाकांत मिश्रा, प्रधानाचार्य, हंश वाहिनी इण्टर मीडिएट कालेज कसया कला, राजेश कुमार मिश्रा, प्रबन्धक हंश वाहिनी इण्टर कालेज, विजय सिंह पटेल,संजय सिंह पटेल,अभिमन्यू सिंह पटेल, दीप प्रताप सिंह, पिंटू पटेल,लालता विश्वकर्मा, राधेश्याम पटेल किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भाजपा,जोखन सिह पटेल,बासु देव सिंह यादव देवमंच यज्ञ शाला प्रभारी,वंशनरायन सिंह, रामदेव चौहान, चन्दन लता सिंह, गायत्रि देवी,उर्मिला, रीता सिह,मुन्नी देवी,अंजना देवी,खुशबू, कृति, चाँदनी,चुल्ल्हई पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य,मालती देवी

Related posts

Leave a Comment