*प्राथमिक विद्यालय डल्लापुर वजीरगंज में अंकपत्र वितरण का आयोजन हुआ *
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
जनपद गोण्डा वजीरगंज ब्लाक के अंतर्गत स्कूल मेंअंक पत्र वितरण समारोह एवम शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता ने बच्चों को अंक पत्र वितरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश पांडेय ने किया।कक्षा पांच में दिव्या पांडेय ,देव किशन और मोहिनी भारती ने क्रमशःप्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही तीनो बच्चों को क्रमशः बैग,और शब्दकोश बुक भी पारितोषिक के रूप में दिया गया।इसके पहले नवप्रवेशी बच्चों को रोली चंदन लगाकर स्वागत करते हुए उन्हें बैग,कॉपी और पेंसिल भी दिया गया।सर्व शिक्षा अभियान का शुरुवात करते हुए स्कूल चलो अभियान रैली को प्रवक्ता जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।बच्चों को निःशुल्क पुस्तके भी वितरित किया गया।आज के इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जोकाही के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री ओम प्रकाश पांडे जी को विद्यालय द्वारा साल और श्रीरामचरितमानस दे करके सम्मानित किया गया। सुशील कुमार मिश्रा, आनंद देव सिंह, कन्हैया लाल मौर्य,पूर्व बीआरसी प्रमोद सिंह, रविंद्र शुक्ला,नंद कुमार मिश्रा आदि ने स्कूल द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की।इस अवसर पर विमल कुमार,घनश्याम शुक्ल,प्रदीप कुमार मौर्य,अमित कुमार,प्रदीप कुमार,हनुमान प्रसाद, श्यामपति अमिता आदि उपस्थित रहे।प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने आये हुए सभी अतिथितियों के प्रति आभार व्यक्त किया।