साधन सहकारी समिति केकराही में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र l
विकास खण्ड करमा अंतर्गत
साधन सहकारी समिति केकराही पर आज शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने गोपनीयता की शपथ दिलाई ततपश्चात अध्यक्ष श्री सिंह ने अन्य सदस्यों को एक साथ पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर सचिव द्वारा बैठक हुई चर्चा व कार्यवाही को पढ़ कर सभी को सुनाया गया। इस दौरान संयोजक राजेश कुमार मिश्र सचिव से कहा कि पूर्व में हुए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने की बात कही ताकि समयानुसार कार्य पूर्ण कर दिया जा सके।अब नये पद्दति से किसानों के हितार्थ कार्य किया जाय । अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर हर समय त्वरित निदान के लिए हर संभव मदद करेंगे उपस्थित सभी डेलिकेट ने अध्यक्ष का माल्यार्पण व अंगवस्त्र कर स्वागत किया।तत्पश्चात अध्यक्ष ने सभी का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया ।वही नवनिर्वाचित श्री सिंह कहा कि हर हाल में किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।गेंहू खरीद के लिए गोदाम पर आये सभी किसानों को पीने के पानी की उचित ब्यवस्था होगी।किसान के बैठने अनाज रखने की भी उचित ब्यवस्था रहेगी।नवनिर्माण भवन कार्य को सीघ्र पूर्ण करने की चेतावनी सम्बंधित ठीकेदार को दी।पुराने जर्जर हालत में पड़े मकान के लिए प्रारूप समिति द्वारा तैयार किया गया।चहारदीवारी के लिए प्रपोजल संरक्षक राजेश मिश्र द्वारा रखा गया।जिसमें सभी सदस्यों ने हर्षित ध्वनि से प्रस्ताव पास हुआ।इस अवसर पर सुधीर कुमार सिंह अध्यक्ष के साथ शिवकुमारी उपाध्यक्ष, संचालकों में रामचन्द्र प्रजापति, अभिषेक सिंह, सूर्यनारायण, हीरावती रामबृक्ष, विपिन कुमार मिश्र, राजेश कुमार मिश्र, लालबहादुर सिंह उपस्थित रहे।