रमजान को लेकर ईद के त्यौहार पर बांटा गया पाँच कुंटल शक्कर सेवई, मेवा मसाला – अमजद खान*

*रमजान को लेकर ईद के त्यौहार पर बांटा गया पाँच कुंटल शक्कर सेवई, मेवा मसाला – अमजद खान*

प्रतापगढ़ |

पट्टी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौमरी निवासी अमजद खान कर्मभूमि मुंबई में रहकर भी अपने जन्मभूमि की कर रहे हैं सेवा हर वर्ष की तरह आए दिन त्यौहार पर्व को लेकर आपसी भाईचारा को जन्मभूमि में कायम रखते हैं उसी तरह इस वर्ष भी चल रहे रमजान को लेकर और ईद त्यौहार की खुशी में अपने जन्म भूमि ग्राम पंचायत चौमरी गांव के लोगों को शक्कर सेवई मेवा मसाला घर-घर पूरे मोहल्ले में वितरण कराया है ग्रामीण के लोगों में खुशियों की अंबार बह रही है और लोग माशा अल्लाह से बरकत के लिए दुआ मांग रहे हैं और अमजद खान को बहुत-बहुत शुक्रिया और दुआ दे रहे हैं अमजद खान ने यह भी बताया कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई, जातिवाद छुआछूत भेदभाव रखने से नहीं हो सकता देश का विकास अमजद खान अपने बिजनेस के सिलसिले में मुंबई रहा करते हैं लेकिन वहीं से ग्रामीणों के सहयोग से अपना अहम योगदान सेवा करते रहते हैं अमजद खान गरीबों की शादियों में हर संभव मदद करने के लिए आगे रहते हैं *हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई मिसाल बने अमजद खान कायम रखा है भाईचारा*

Related posts

Leave a Comment