प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर।
उमेश पाल अपहरण केस में 17 साल बाद अगवा केस में फैसला
अतीक अहमद समेत सभी 10 आरोपियों में से अतीक अहमद समेत 3 दोषी करार।
7आरोपी दोष मुक्त करार।
अतीक का भाई अशरफ दोषमुक्त करार।
फैसला सुनते ही फूट-फूट कर रोया अशरफ।
फैसले के बाद अतीक ने सिर पर रखा हाथ।
फैसला सुनते ही रोने लगा अतीक और अशरफ ।
माफिया अतीक अहमद वकील सौलत हनीफ और दिनेश, यह तीन आरोपी करार।