इटियाथोक के एसएचओ के अनुचित कार्य सहित अभद्र व्यवहार से आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित वीडियो को सौंपा ज्ञापन
गोंडा जिले के थाना इटियाथोक का कमान संभाले एसएचओ अभिषेक सिंह की निरंकुश कार्यशैली गंभीर सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है चोरी छिनैती आगजनी दबंगों का उत्पाद जैसे संगीन अपराधों को रोकने में असफल एसएचओ अभिषेक सिंह का अनैतिक खौफ व लचर कार्यशैली आमजन सहित अब ग्राम प्रधानों पर भी भारी पड़ने लगा है जिसको लेकर ग्राम प्रधानों में भारी आक्रोश व्याप्त है प्रधान संघ के अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को करीब 2 दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित वीडियो को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है दिए गए ज्ञापन में मध्य नगर के ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह का आरोप है कि इटियाथोक थाने के एसएचओ निजी आवास मरम्मत हेतु ₹25000 की मांग कर रहे थे जो ना देने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित सहित अभद्र व्यवहार कर थाने से भगा दिया गया और कभी दिखाई ना देने की धमकी दी गई निशारु पुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान राजकिशोर सोनकर काआरोप है कि वह किसी कार्य हेतु थाने गए थे जिन्हें बुलाकर एस एच ओ ने जाति सूतक गाली देकर प्रताड़ित किया इसी तरह जगतापुर के ग्राम प्रधान लालबाबू सोनकर का आरोप है कि वह कभी-कभार किसी कार्य वस जब थाने जाते हैं तो अभद्र व्यवहार किया जाता है प्रधान प्रतिनिधि बिशुनपुर संगम का आरोप है कि यहां के एसएचओ कानून व्यवस्था मजबूत करने के बजाए जातिवाद पर काम कर रहे हैं थाने पर आने वाले फरियादियों को निष्पक्ष न्याय नहीं दिया जाता बल्कि उन्हें थाने से डांट फटकार का भगा दिया जाता वही इस अवसर पर जानापुर ग्राम प्रधान पंकज सिंह प्रधान लखनीपुर प्रधान बिशुनपुर तिवारी प्रधान शिवपुरिया सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।