बहराइच – IDFC बैंक की मेन ब्रांच का हुआ शुभारंभ

बहराइच – IDFC बैंक की मेन ब्रांच का हुआ शुभारंभ

एंकर – जनपद बहराइच में आज मेडिकल कालेज के सामने एक नेशनलाइज बैंक iDFC फस्ट बैंक का शुभारंभ किया गया/
एक छत के नीचे ग्राहक को सभी सुविधाओं को मुहैया करवाने की मन्सा को लेकर IDFC फस्ट की तरफ से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया/
बैंक के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र ने फीता काटकर उद्घाटन किया और बैंक कर्मियों को बधाई भी दी/
इस मौके पर डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि जिले के सभी किसान एवं आम नागरिक अपनी बचत को लेकर बैंकों से ही लेनदेन करें और किसी भी कीमत पर साहूकारों के बहकावे में ना आएं/

बाइट – डाक्टर दिनेश चन्द्र ( डीएम बहराइच )

Related posts

Leave a Comment