*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*
————————

*सौ बात की एक बात खबर डंके की चोट पर योगी राज में दबंग ठेकेदार की कार्यशैली पर एक नजर*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
*शारदा सहायक नहर की टूटी पटरियों को गड्ढा मुक्त करने के बहाने खेला जा रहा बड़ा खेल*
=========================
*यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के चर्चित विकासखंड सोहावल क्षेत्र के अंतर्गत शारदा सहायक नहर की पटरियों का है।*

वही सबसे बड़ी बात सम्बन्धित अधिकारी सो रहे कुंभकरणी नींद बिना तारकोल के ही बनाई गई पक्की सड़क

*जिसे हम बीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे जो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।*

अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग ठेकेदार प्रति जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा मामले पर की जाती है लीपापोती

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment