ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

 

लखीमपुर खीरी धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर सालिम गांव में रात्रि 2:00 बजे एक बूढ़े व्यक्ति खेत की रखवाली करते हुए मिले आवारा पशुओं से

यज्ञराज मौर्य

तहसील रिपोर्ट

धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम मैं आवारा पशु से लगभग रात्रि 2:00 बजे के टाइम में एक बूढ़े व्यक्ति जिनका नाम उनसे मुंशी जी लगभग 60 या 70 के उम्र के हैं वह अपने खेत की रखवाली करते हुए रात्रि लगभग 2:00 बजे खेत में मिले जो बहुत ही अधिक चलने फिरने में असमर्थ आवारा पशुओं से अपने खेत को बचाने के लिए रात में जागते हैं और अपने खेत की रखवाली करते हैं उन्होंने बताया इतनी कड़ाके की ठंड में भी रात में खेत में गए जागते और बैठे रहे उनका कहना भी है इसकी सरकार इसी तरह करती रही तो किसानों को बहुत ही अधिक समस्या होती रहेगी और आगामी चुनाव में भी सरकार को इन आवारा पशुओं से हार का सामना करना पड़ सकता मुंशी जी बता रहे हैं कि लगभग 3 से 4 साल हो गए इसी तरह खेत की रखवाली करते हैं तब भी बड़े सांड जानवर फसलों को नुकसान कर जाते हैं और मुंशी जी के गेहूं आधे से ज्यादा जानवर खा गए ऐसे बहुत ही किसान है जो रात्रि के समय में आवारा पशुओं से सुरक्षा करते हुए देखे गए लेकिन कोई भी प्रशासन इस बात को लेकर ना ही गंभीर दिखता और ना ही कोई समस्या का हल निकलता है निश्चय किसानों को फसल सुरक्षित कर सके लगभग यह समस्या पूरे धौराहरा क्षेत्र में बड़ी ही गंभीर समस्या कहीं भी सरकार गौशाला के नाम पर लाखों में रुपए खर्च करने की बात कर रही है लेकिन एक धौरहरा क्षेत्र में समस्या समस्या का हल नहीं हो पाया मुंशी जी बता रहे कि कई लोग आवारा पशुओं को बांधकर दूध निकालकर खा लेते हैं और ऐसे छोड़ देते बता रहे थे कि सरकार को कुछ बड़े सख्त नियम बनाने चाहिए जिससे लोग आवारा पशुओं को छोड़ने में संकोच करें

Related posts

Leave a Comment