एन.सी.एस.टी, डी.एस.टी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र

एन.सी.एस.टी, डी.एस.टी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से 18 मार्च 2023 शनिवार को विज्ञान जागरुकता मेला का आयोजन श्री राम तीर्थ चौधरी पी.जी कॉलेज उतरौला में किया जा रहा है/
विज्ञान मेले के आयोजक प्रोजेक्ट प्रिसिंपल संयोजक डॉ ए न त्रिपाठी तथा प्राचार्य डॉ एचडी वर्मा एवं आशुतोष पाठक ने बताया कि इस विज्ञान मेले में बलरामपुर जिले के कोने कोने से इन्नोवेटर ,बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक और बलरामपुर जिले के सभी ब्लॉकों के इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राएं अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। आयोजको द्वारा विभिन्न कॉलेजों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लोकहित इंटर कॉलेज सहियापुर गैण्डास बुजुर्ग, स्वर्गीय श्री राम तीरथ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमलिया बनघुसरा, एस आर टी सी पब्लिक स्कूल, एस.डी.एम.एल पब्लिक स्कूल सिकरा माफी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला, कुबेरमती पांडेय मेमोरियल कॉलेज, एम.जे. एक्टिविटी हाई स्कूल आदि कॉलेजों में प्रचार प्रसार किया गया है। उतरौला ब्लॉक के विभिन्न गांव में भी जानकारी दी गई है। जिसमें किसान भी अपनी समस्या का हल प्राप्त करेंगे। सरकारी गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। बलरामपुर जिले के किसान युवा विद्यार्थि शिक्षक ढेरों जानकारियों को प्राप्त करेंगे। विज्ञान जागरूकता मेला में विज्ञान के विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ जानकारी देने आ रहे हैं।
विज्ञान जागरूकता मेला के मुख्य अतिथि उतरौला विधानसभा के विधायक माननीय श्री राम प्रताप वर्मा जी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ मृदुल शुक्ला, डॉ दिव्य दर्शन तिवारी प्रोफेसर आलोक शुक्ला तथा देश के अनेकों वैज्ञानिक आ रहे है।
इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य, विज्ञान शिक्षा, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने आम जन को भी आने की अपील की है।

Related posts

Leave a Comment