सराहनीय कार्य

सराहनीय कार्य
प्रेस नोट
मीडिया सेल, जनपद गोण्डा
दिनांक 09.03.2023

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 कुंटल 51 किलो 250 ग्राम अवैध गाँजा(अनुमानित कीमत 57 लाख रू0) व रू0 20500/- नगद बरामदः-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने त्योहार के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। उक्त निर्देशन के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की सयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

आज दिनाकं 09.03.2023 को थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व विक्री करते हुए 04 अभियुक्त 01. सफीक अहमद 02. अब्दुल खालिक उर्फ बाबा 03. बृजेश कुमार यादव 04. मंदीप यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 कुंटल 51 किलो 250 ग्राम अवैध गाँजा (अनुमानित कीमत 57 लाख रू0) व रू0 20500/- नगद बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. सफीक अहमद पुत्र अहमद अली निवासी नई बस्ती महाराजगंज को0नगर, जनपद गोण्डा।
02. अब्दुल खालिक उर्फ बाबा पुत्र जुम्मन निवासी इन्द्रानगर कालोनी को0नगर, जनपद गोण्डा।
03. बृजेश कुमार यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी शुकुलपुरवा कटहामाफी थाना को0नगर, जनपद गोण्डा।
04. मंदीप यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवसी ग्राम महादेवा थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-213/23, धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. कब्जे से 05 कुंटल 51 किलो 250 ग्राम अवैध गाँजा
02. रू0 20500/- नगद बरामद

गिरफ्तार कर्ता टीम –
01. प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
02. एस0ओ0जी0 प्रभारी संतोष कुमार सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

UP Police Adgzone Gorakhpur Dig Devipatan Gonda Akash Tomar IPS

Related posts

Leave a Comment