डाक्टर शराफत अली ने चिकित्सा क्षेत्र में किया जनपद बागपत का नाम रोशन

डाक्टर शराफत अली ने चिकित्सा क्षेत्र में किया जनपद बागपत का नाम रोशन

– लोगों को सस्ती और बेहतरीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने व समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए मिला डाक्टर शराफत अली को लोकपाल गुप्ता सम्मान

– रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की जहाज निर्माण कम्पनी माझगांव डॉक बिल्डर्स लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक सौरभ गुप्ता की ओर से डाक्टर शराफल अली को किया गया सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश।

जनपद बागपत के प्रसिद्ध डाक्टरों में शुमार बागपत शहर के डाक्टर शराफत अली को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किया गया। बागपत में आयोजित एक कार्यक्रम में डाक्टर शराफत अली को चादर, पटका व पगड़ी पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। लोकपाल गुप्ता सम्मान रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की जहाज निर्माण कम्पनी माझगांव डॉक बिल्डर्स लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक सौरभ गुप्ता के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सम्मानित लोगों और विशिष्ट प्रतिभाओं को प्रदान किया जाता है। सौरभ गुप्ता ने बताया कि डाक्टर शराफत अली लोगों को सस्ती और बेहतरीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराकर चिकित्सक पेशे को गौरवान्वित कर रहे है और इंसानियत की बेमिसाल शख्सियत है। बताया कि डाक्टर शराफत अली 6 भाई व 3 बहनों में सबसे बड़े है। शुरूआती दौर में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाबजूद डाक्टर शराफत अली ने जहां एक और अपनी डाक्टरी की पढ़ाई को पूर्ण किया, वहीं अपने 5 भाईयों व 3 बहनों में से 3 भाईयों व 2 बहनों को डाक्टर बनाया जो काबिले तारीफ और अन्य लोगों के लिए प्रेरणीय है। सौरभ गुप्ता ने बताया कि डाक्टर शराफत अली के 3 बेटे व 3 बेटियों में से 1 बेटा व 2 बेटियां डाक्टरी की पढाई कर रहे है। सौरभ गुप्ता ने छिपी हुई प्रतिभाओं और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों को देश व दुनियां के सामने प्रस्तुत करने के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता विपुल जैन की प्रशंसा की। डॉ शराफत अली ने लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किये जाने पर सौरभ गुप्ता का आभार व्यक्त किया और अपनी समस्त उपलब्धियों का श्रेय अपनी माता समीना खातून और अपने पिता फिजे खान को दिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था युवा चेतना मंच के संस्थापक व अध्यक्ष मास्टर सत्तार अहमद, महासचिव समीर अहमद, एड़वोकेट राशिद तसलीम, डाक्टर नूर मौहम्मद, जमील अहमद, नईम राणा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment