दुकान बनाने वाली कंपनी पर उठे आरोप
दुकानों में फाइबर शीट को बताया आग लगने का कारण
पीड़ित ने कहा नगर निगम ने झाड़ा पल्ला मुआवजे को लेकर कोई बात नहीं
रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में आग लगने से 5 दुकाने जलकर हुई राख लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहां जांच का विषय है मुआवजा मिलना चाहिए
हरिद्वार बीती रात रोड़ी बेलवाला में नगर निगम द्वारा बनाए गए पिंक वेंडिंग जोन में आग लगने से 5 दुकानें जलकर राख हो गई उनमें रखा लोगों का सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया रात करीब 2 बजे आग लगना बताया जा रहा है पास में ही रहने वाली सत्यवती का कहना है की जब हमने रात को आग लगते हुए देखी तो तुरंत पुलिस को सूचित किया और दुकानों के मालिकों को भी सूचित किया परंतु जब तक आग काफी फैल चुकी थी किसी तरह से पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाया गया परंतु तब तक 5 दुकाने आग की पूरी तरह चपेट में आ चुकी थी । गनीमत यह रही की पास की ही एक दुकान को लोगो की मदद से बचा लिया गया जोकि परचून के सामान का कारोबार करता है। वहीं पीड़ित अमन कुमार ने बताया कि उसका करीब एक लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है उन्होंने बताया की दुकान फाइबर की बनी हुई हैं और फर्श के नाम पर एक प्लाई लगी हुई थी और आग बुझाने का भी कोई साधन दुकान बनाने वाली कंपनी ने नहीं दिया अमन ने नगर निगम से मुआवजे की मांग करी परंतु निगम से उसे कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। अब दुकानों की गुणवत्ता के ऊपर अब सवाल उठने लगे हैं
इस बारे में लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे एक बैठक के लिए बनारस जाना है और अभी मैं रास्ते ही हूं उन्होंने कहा कि मुझे भी फोन पर ही पता चला कि इस तरह की घटना हुई है चोपड़ा ने कहा कि वहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है पुलिस प्रशासन को तुरंत उन पर कार्रवाई करके उन्हें वहां से भगाना चाहिए और आग लगने की जांच करनी चाहिए। जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें सरकार मुआवजा दें क्योंकि यह योजना राज्य सरकार की है इसीलिए इन गरीब लोगों को मुआवजा जरूर मिलना चाहिए।