डीजल/पेट्रोल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन व 60 ली0 डीजल सहित 40 ली0 पेट्रोल बरामदः
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 7,3,2023 को थाना को0 नगर पुलिस ने मु0अ0स0-207/2023 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित डीजल चोर गिरोह के 01 सदस्य सानू सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 ली0 डीजल, 40 लीटर पेट्रोल, 04 अदद प्लास्टिक के खाली डिब्बे, एक अदद डीजल निकालने का पाइप, व घटना में प्रयुक्त 01 अदद वाहन UP51AT2968 महिन्द्रा जीटो बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार अभियुक्त
01. सानू सिंह पुत्र मनबहाल सिंह निवासी रूद्रपुर विशेन थाना को0नगर जनपद गोण्डा पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-207/23, धारा 379,411 भादवि व 207 एमवी एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।बरामदगी
01. 60 लीटर डीजल।
02. 40 ली0 पेट्रोल।
03. घटना में प्रयुक्त 01 अदद वाहन UP51AT2968 महिन्द्रा।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय मय टीम थाना कोतवाली नगर गोण्डा।