विभिन्न मामलो में ग्यारह लोग गिरफ्तार जनपदीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही

विभिन्न मामलो में ग्यारह लोग गिरफ्तार जनपदीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रंजीत तिवारी

गोंडा दिनांक 7,3,2023 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-11 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना कौडिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. सरदार कुरैशी पुत्र फौजदार कुरैशी निवासी ग्राम लोनावा दरगाह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 08 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 71/2023, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।2. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. छैलू पुत्र ननकू निवासी जैतपुर माझा थाना- नवाबगंज जनपद – गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 110/2023, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।03. थाना छपिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. श्रवण कुमार गौतम पुत्र स्व0 रामउजागर गौतम निवासी साबरपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से कुल 13 अदद बन्टी बबली लाईम देशी शराब पाउच प्रत्येक मे 200 मिली शराब कुल 2.6 लीटर शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 62/2023, 02. चन्द्रभान पुत्र जय श्री निवासी ग्राम धुसवा बखरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 63/2023, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Related posts

Leave a Comment