*आगामी त्यौहार शबेबारात, होली के दृष्टिगति करमा पुलिस ने किया क्षेत्र में फ़्लैग मार्च*
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र ।
आगामी त्यौहार होली एवं शबे बरात के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगण के आदेशानुशार करमा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह अपने पूरे दल बल के साथ ग्राम बहेरा, डिलाही, पगिया, बारी महेवा, मोकरसिम, में एरिया डोमिनेशन रूट मार्च की कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के लोगों से शबेबरात और होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ मिलकर मनाने के लिए लोगों को जागरूक किया और साथ ही लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की हर जगह पैनी नजर रहेगी।अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें।इस मौके पर उपनिरीक्षक बिमलेश सिंह,उपनिरीक्षक रूपेश सिंह , उपनिरीक्षक मनोज तिवारी आदि अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।