आकांक्षा बनी चिकित्सा अधिकारी शुभकामनाओ का लगा तांता
रंजीत तिवारी
गोण्डा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य आयुष मंत्रालय द्वारा निकाली गई चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर जहा पूरे प्रदेश के डॉक्टरों ने आवेदन फॉर्म भरा था वही जनपद गोंडा आवास विकास के निवासी डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव की पुत्री आकांक्षा श्रीवास्तव ने भी अपना आवेदन भरा था जिसमें लगभग ढाई सौ अभ्यर्थियों में लगभग चार दर्जन अभ्यार्थियों को ही साक्षात्कार का अवसर मिला था लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए सामान्य जाति की डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव ने मारी बाजी और जनपद बलरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुई तैनात। जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के तमाम लोगों के साथ ही चित्रांश कल्याण समिति के संरक्षक अनिल श्रीवास्तव, डॉ शेर बहादुर सिंह, केवी सिंह, ओमकार पाठक ,संतोष श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, डीके श्रीवास्तव, इंद्र बहादुर श्रीवास्तव, विकास मनोहर ,विजित,बसंत, यशपाल सिंह सलूजा, अजीत सलूजा, अजय विक्रम सिंह, डॉक्टर मधुसूदन सिंह, सुशील श्रीवास्तव,प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, ने चिकित्सा अधिकारी बनी डॉक्टर आकांक्षा श्रीवास्तव को मिठाई खिलाकर दी ढेरों शुभकामनाएं इस अवसर पर डॉ आकांक्षा ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-नीलम पिता व पति इन्जीनियर शौरभ श्रीवास्तव का आभार जताया और कहा कि मैं समाज की सेवा के लिए डॉक्टर बनी हूं मैं आप सभी को आश्वस्त करती हूं कि सदैव समाज की सेवा और अपने कार्य के प्रति जागरूक रहूंगी ।