Sunny Verma Haridwar news 879120 4683
हरिद्वार। तेजतर्रार, कर्मठ और इमानदार खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भण्डारणों में जिलाधिकारी के आवश्यक कार्यवाही के निर्देशों पर और तहसीलदार लक्सर के नेतृत्व में ग्राम रायसी में मशीनों द्वारा अवैध खनन की शिकायतों पर औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें राजस्व व खनन विभाग की टीम द्वारा कई स्थानों पर दबिश दी गई है। परन्तु कोई मशीन पकड़ में नही आई है। वही कुछ स्थानों में अवैध सिल्ट, रेत का अवैध खनन किया गया है। जिसकी टीम द्वारा जांच की गई है और उक्त स्थानों में अवैध खनन में लिप्त लोगों और जेसीबी से अवैध खनन करने वालों को ट्रेस भी किया जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा सम्बंधित अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी जा रही है। ताकि दिन दहाड़े अवैध खनन करने वालों पर मुगदमा दर्ज कर कार्यवाही हो सके। उन्होंने बताया कि उक्त के बाद टीमों के द्वारा ग्राम रायसी व ग्राम भिकमपुर के भण्डारणों की जांच व पैमाइश भी की गई है। और रायसी के एक भण्डारण व भिकमपुर के 5 भण्डारणों को ई रव्वना पोर्टल से अधिक उपखनिज पाए जाने, रात को अवैध खनन कर्ताओं व बुग्गियों से अवैध उपखनिज लेने की अनियमितता पाई जाने पर 6 स्टॉक्स को सीज कर तत्काल उनके ई रव्वना पोर्टल बन्द कर दिए गए है। जिला खान अधिकारी हरिद्वार का कहना है कि जिस भी स्टॉक द्वारा अवैध उपखनिज क्रय किया जाएगा या अवैध खनन में लिप्त होना पाया जाएगा। ऐसे भण्डारणों में आगे भी कार्यवाही गतिमान रहेंगी। और भण्डारणों द्वारा यदि बिना उपखनिज निकासी किए किसी भी अवैध उपखनिज को ई रव्वना जारी किया जाएगा तो ऐसे भण्डारणों पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी। खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्टोन क्रेशर स्वामियों को भी निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि किसी भी स्टोन क्रेशर द्वारा यदि अवैध खनन किया जाता है या बार बार अवैध खनन में लिप्त होने की कार्यवाही पाई जाती है तो ऐसे स्टोन क्रेशरों को आदतन अवैध खनन में लिप्त होने के तहत स्टोन क्रेशर के निरस्तीकरण की संस्तुति शासन को प्रेषित की जाएंगी, जिसके चिन्हीकरण की कार्यवाही गतिमान है। जांच टीम में जिला खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार, तहसीलदार लक्सर चंद्रशेखर, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक लक्सर पंकज राजपूत, खनन विभाग व राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।