डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा : खबर गोंडा जनपद से है

डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा : खबर गोंडा जनपद से है
ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में फागुन सुदी एकादशी पर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया।गोरखपुर की भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने गाया ‘ मुझे श्याम तेरा सहारा न होता तो दुनिया में मेरा गुजारा न होता …परिवार मेरा है तेरे हवाले खाटू वाले ओ खाटू वाले …सुन लो कन्हैया मर्जी हमारी तारों न तारों ये मर्जी तुम्हारी …खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा तेरे बिना दुनिया कोई न हमारा …देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ ,मेरे सिर पे रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ .. आयेगा आयेगा आयेगा लीले चढ़ सांवरा आयेगा …लो आ गया अब तो श्याम मै शरण तेरी .. कार्यक्रम की शुरुआत में पुनीत बंसल ने गाया ”गजानंद सरकार पधारों कीर्तन की तैयारी है … ” खाटू को के मजों हैं मेले को के मजों हैं, लाइन से जाके देखो दर्शन को के मजों हैं … गोकुल चंद शर्मा ने हनुमान चालीसा का पाठ भजनों के माध्यम से बहुत ही अच्छे वर्णन में भजनों की प्रस्तुति दी।छोटे से बच्चे मंयक कसौधन ने भजन गाया ”देखे ताज और क़ुतुब मीनार, इनसे बढ़कर तोरणद्वार, खाटू जैसा न देखा, हमने कोई स्थान ….
परमानंद शर्मा ने गाया ” मांगने की आदत जाती नहीं है, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं है …
चंदू मित्तल ने गाया ” सज़ा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये है .. मंदिर का प्रांगण रंग बिरंगी कपड़े एवं फूलों से सजा हुआ था और बाबा खाटू श्याम और श्री राणीसती दादी का दरबार बहुत ही भव्य सजा हुआ था।समापन पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विमलेश सिंघल, गोविंद जालुका, अनिल मित्तल, सुरेश भावसिंहका, आशीष भावसिंहका, विशाल बंसल, श्याम बिहारी भावसिंहका, पुनीत बंसल, आलोक भावसिंहका, लल्ला मित्तल, अंकित लवी, नारायण दास भावसिंहका , श्याम केडिया,मिंटू काका,अंकित लवी,अजय अग्रवाल,सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, ज्योति मित्तल, ,प्रिया भावसिंहका, प्रीति भावसिंहका, सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment