ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबंद महिलाओं पुरुषों ने टंकी बनाने का किया विरोध
रंजीत तिवारी
नवाबगंज, गोण्डा। क्षेत्र के सराय खत्री ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबंद होकर गांव की महिलाओं पुरुषों ने पानी टंकी बनने से रोकने के प्रदर्शन कर टंकी बनाने का विरोध किया।
नवाबगंज क्षेत्र के सराय खत्री गांव की महिलाओं ने गांव में पानी टंकी बनने से नाराज़ होकर गांव में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई मांग की है। धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि वह सब लोग इसी गांव की मूलनिवासी हैं। गांव में पानी टंकी बनने का प्रस्ताव आया तो प्रधान और हल्का लेखपाल ने उसी जमीन को आवांटित कर दिया है, जिस जमीन पर वह बीते 70 सालों से रहकर जीवनयापन पर रही है। धरना प्रदर्शन कर रही शोभावती देवी ने बताया कि जो जमीन पर पानी टंकी बनने का प्रस्ताव आया है वह जमीन उनकी सास सोम्मारी देवी को नसबंदी कराने के एवज में सरकार ने दो बीघा ज़मीन पट्टा दिया था। यही जमीन हमारे पास है इस जमीन पर पानी टंकी बनने पर वह सभी बेघर हो जाएंगे। जमीन पर पुराना घर भी बना है इस जमीन पर चार परिवार के करीब 25 लोग रहते हैं। गांव के प्रधान विनोद चौहान ने इस मामले के बाबत बताया कि जमीन का मामला है, हमसे कोई मतलब नहीं हल्का लेखपाल ने जमीन का आवंटन किया है। धरना प्रदर्शन करने वालों में पुष्पा,गुड्डन हीरालाल सोनकर, शोभावती, सोम्मारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुताबिक यह महिलाओं ने बीते रविवार को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास पर जाकर भी अपनी व्यथा सुनाई थी,जहां सांसद ने सहयोग का आश्वासन दिया था। फिलहाल महिलाओं को सिर्फ आश्वासन ही नसीब हो रहा है।