विद्युत पोल गिरने से घायल संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत जिम्मेदार अधिकारी रहे अनजान,बेहद अमानवीय शर्मनाक रवैया आया सामने।

विद्युत पोल गिरने से घायल संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत
जिम्मेदार अधिकारी रहे अनजान,बेहद अमानवीय शर्मनाक रवैया आया सामने।

रंजीत तिवारी

आर्यनगर, गोंडा। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत सोमवार को निजी नलकूप का पोल गड़वाते समय विद्युत पोल टूटकर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। जिससे ड्यूटी पर मौजूद संविदा कर्मी के सर में गंभीर चोट लगने से आनन- फानन में उसे गोंडा ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने से उसे लखनऊ रेफर किया गया,लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना आर्यनगर विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी है। जहाँ सोमवार को निजी नलकूप का पोल गड़वाते समय विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी राकेश मौर्य उम्र लगभग 27 वर्ष के ऊपर विद्युत पोल गिर जाने से उसे गंभीर चोट आई थी। दुर्घटना के बाद नाजुक हालत मे उसे आनन फानन में जिला अस्पताल और फिर मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा था लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर द्वारा उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया और अंततः वह जिंदगी की जंग हार गया तथा रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक कर्मी विशेश्वरगंज बहराइच का निवासी बताया जाता है। वहीं विभागीय अधिकारियों का बेहद अमानवीय शर्मनाक रवैया देखने को मिला जिन्हे इस घटना की कानों कान भनक भी नही है कि चोट किसे लगी और वह कहां है भर्ती है या घर पर है व उसका नाम क्या है? विभाग के एक अधिकारी के पास कॉल करके जानकारी ली गई तो उन्होंने अभी पता करके बताने का बहाना बना कर फोन काट दिया। फिर जब दुबारा कर्नलगंज के जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा।

Related posts

Leave a Comment