नाना जी देशमुख की मनाई गयी पुण्यतिथि कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर किया पुष्पांजली अर्पित
रिपोर्ट दिलीप सिंह
गोंडा खरगूपुर जयप्रभाग्राम।स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में सोमवार को भारत रत्न श्रद्धेय नाना जी देशमुख की पुण्यतिथि मनाई गई।संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने नानाजी देशमुख की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया।उन्होंने ने श्रद्धेय नानाजी देशमुख की कृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद दर्शन व उनके सपनों को साकार कर धरातल पर उतारने का काम किया।उन्होंने अपने जीवन को समाज के सकारात्मक संरचना में दिया।संस्थान के कार्यकर्ताओं ने भी नानाजी देशमुख की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर वेद प्रकाश पांडे, रमापति शुक्ला,पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, विंध्यवासिनी वर्मा,विनय श्रीवास्तव,राकेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे।