भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति को उपजिलाधिकारी ने आश्वासन देकर उठाया
हाथरस के गाँव कैलोरा में एक व्यक्ति बलराज सिंह पुत्र डोरी सिंह बैठा था कई दिनों से भूखहड़ताल पर
जिसको आज उपजिलाधिकारी ने
व्यक्ति की मांग को मानते हुए जूस पिलाकर भूखहड़ताल से उठाया और आश्वासन देते हुए जल्द ही माग को पूरा करने को कहा
हड़ताल पर बैठे व्यक्ति ने डॉक्टर रुपेश कुमार पर आरोप लगाया है कि मुझसे ₹30000 की मांग की गई थी कि रुपए देने के बाद मैं आपकी जमीन की रजिस्ट्री करा दूंगा राजकीय आयुर्वेद केंद्र के नाम
इस बात की जानकारी डां रुपेश कुमार से की तो बताया कि यह व्यक्ति सरासर झूठा आरोप लगा रहा है रुपये के सम्बन्ध में कोई बात नहीं हुई है
और बताया कि की शुरुआत में हमारे पास एक महिला चंद्र प्रभा उर्फ पप्पी पत्नी किशन पाल सिंह और बलराम सिंह भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति यह दोनों लोग आए थे अपनी जमीन दान देने के संबंध में बात करने के लिए उसके बाद में यह व्यक्ति नहीं आया और चंद्र प्रभा उर्फ पप्पी पत्नी किशन पाल सिंह ने एप्लीकेशन दे दी तो पहले जिसने एप्लीकेशन दी वह हमने सबमिट करा दी
आयुर्वेद चिकित्सालय में मौजूद कमलकांत शर्मा से बात की तो उन्होंने भी यह बताया कि यह डॉक्टर साहब पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है पैसे के संबंध में कोई बात नहीं हुई है
भूख हड़ताल की अजीबो गरीब घटना है
यह व्यक्ति भूख हड़ताल पर अपनी किसी समस्या को लेकर नहीं बैठा था
यह व्यक्ति अपनी जमीन सरकार को दान देने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा था
गांव केलोरा में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एक धर्मशाला की जगह में चलाया जा रहा है
जिस के संबंध में भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि मैं अपनी जमीन सरकार को दान देना चाहता हूं और मेरी जमीन में सरकारी अस्पताल खोल दें
आजकल लोग सरकार की जमीन को हड़पने में लगे हुए हैं ग्राम समाज की जगह पर जगह-जगह कब्जा किया जा रहा है और यहां यह व्यक्ति सरकार को अपनी जमीन दान देने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा था