चाय नाश्ते की दुकान में व दरवाज़े पर खड़ी स्कूटी चोरों ने की चोरी
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम करुवा (नचनी) निवासी प्रदीप गोस्वामी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि कर्नलगंज बस स्टॉप चौराहे पर उनकी चाय नाश्ते की दुकान है। रात के समय वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर गए और भोजन करके सो गए। रात्रि के समय अज्ञात चोर उनकी दुकान में चोरी करते हुए दरवाज़े पर खड़ी स्कूटी भी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था।