इटियाथोक क्षेत्र में अराजकतत्वों ने मचाया उत्पात गन्ना क्रय सेंटर को किया आग के हवाले तौल ठप

इटियाथोक क्षेत्र में अराजकतत्वों ने मचाया उत्पात गन्ना क्रय सेंटर को किया आग के हवाले तौल ठप

गोंडा इटियाथोक क्षेत्र के पूरे सिधारी में स्थित गन्ना क्रय सेंटर को बीते रात कुछ अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर यहां की पुलिस को खुली चुनौती दी है वहीं इस आगजनी घटना में तौल मशीन सहित अन्य और संसाधन जल कर खाक हो गयी इतना ही नहीं दबंगों के घंटों उत्पात ने क्रय केंद्र परिसर में खड़ी गन्ने से लदे करीब चार दर्जन से अधिक ट्रेक्टर ट्रालियों को पंचर कर क्षति पहुंचाया गया वहीं जब सुबह किसानों को इस गम्भीर घटना के बारे में जानकारी हुई तो पैरों तले उंगली खिसक गयी जिससे आक्रोशित किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया सहित अराजकतत्वो को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की है

चौकीदार से यह जानकारी मिली है कि वह मड़हे में सो रहा था जब उसने देखा कि छप्पर जल रहा है तो उसने काफी प्रयास किया परन्तु तब तक इस भीषण आग ने मड़हे को जलाकर राख के ढेर में तपदील कर दिया तौल लिपिक का कहना है कि चीनी मिल से दूसरी मशीन मंगाई जा रही है पुलिस को सूचना दे दी गयी है

जानकारी के अनुसार

तौल कराने को लेकर हुआ था तू तू मैं मैं पूरे सिधारी गन्ना क्रय सेंटर पर दबंगई और रसूखदारी चरमसीमा पर है यह दबंग बगैर लाईन के तौल करवाना अपनी शान ओ शौकत समझते हैं फिलहाल खबर लिखे जाने तक थाने पर किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गयी है

Related posts

Leave a Comment