मोहनपुर असधा में बंधे हुए छुट्टा गौवंशो को आश्रयस्थल में संरक्षित करने हेतु ग्राम प्रधान ने उठाई मांग
रंजीत तिवारी
गोंडा विकास खंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत मोहनपुर असधा में एक सप्ताह से बंधे हुए करीब एक दर्जन छुट्टा गौवंश जो भूंख प्यास तड़प रहे हैं ज्ञात हों कि यहां के किसानों का यह छुट्टा गौवंश हरी भरी फसलों को नस्ट कर देते थे और तो और बीच सड़क पर बैठ कर यह बेजुबान राहगीरों के लिए भी किसी सर दर्द से कम नहीं है ग्राम प्रधान मोंहम्मद फार्रुख ने समाचार पत्रों के माध्यम से यहां के गौवंशो को किसी आश्रय मे संरक्षित करने की मांग की है इन्होंने कहा है कि यहां छुट्टा जानवरों के आतंक से सभी किसान परेशान हैं बेलगाम घूम रहे यह गौवंश हरी भरी फसलों को तबाह कर रहे हैं वहीं करीब 15 गौवंशो को सुरक्षित एक बाग में बांध दिया गया है जिन्हें किसी गौ आश्रय में सुरक्षित भेजा जाये किसान हंसराज बर्मा मोहित बर्मा आदि का कहना है कि चारे के अभाव में इन गौवंशो को सिर्फ पानी पिला दिया जाता है भूंख से तड़प रहे इन बेजुबानों को किसी आश्रय स्थल भेजा जाये इस सम्बन्ध में जब वीडियो इटियाथोक से बात की गयी उन्होंने एक मीटिंग में हूं यह कहने की बात हुई है