नशा मुक्त आग्रह यात्रा
आग्रह देश हित में “एक दिन ना बेचे मसाला गुटखा व सिगरेट।”
लाल गुलाब देकर नशा मुक्त सेनानियों ने किया गुटखा, पान, मसाला, तम्बाकू बेचने वाले व्यापारियों से सप्ताह में एक दिन नशे का सामान ना बेचने का आग्रह।
प्रवीण अवस्थी ने बताया कि14 फरवरी को जहां एक तरफ पाश्चात्य देशों सहित वैश्वीकरण के युग में हमारे देश में भी प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। वही कुछ वर्षों पहले हुई भयावह आतंकवादी घटना और पुलवामा शहीदों की याद में हम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में देश के अमर शहीदों की याद में काला दिवस मनाते हैं।
समाजसेवी रीना त्रिपाठी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए एक तरफ लाखों सैनिक सीमाओं पर पहरा दे रहे हैं अक्सर हम किसी न किसी आतंकवादी घटना या दुर्घटना में अपने सैनिकों को खोने का दुखद समाचार सुनते हैं। एक तरफ देश का युवा अपने प्राण देश की रक्षा के लिए निछावर कर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर सर्वाधिक युवा वाला हमारा देश भारत अपने युवाओं को नशे की गिरफ्त में फंसकर अपने प्राण बिना किसी कारण खोते हुए देख रहा है।वाकई आज प्रेम दिवस मनाने वाले हम, समाज के उन सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि बेवजह अपने युवा शक्ति को बर्बाद होने से बचाएं। देश से नशे का खात्मा हो सके और हमारा हिंदुस्तान नशा मुक्त बन सके,इस मुहिम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। अभिभावको बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि वह किसी अवसाद से ग्रस्त होकर प्रेम के झूठे चुनावों में फस कर यह जीवन में असफल होने पर किसी गलत रास्ते का चुनाव ना करें और नशे से दूर रह सकें।
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का.. महिला विंग टीम ने पान की गुमटीओ तथा उन सभी दुकानों में जाकर गुलाब देकर यह आग्रह किया कि हफ्ते में एक दिन तंबाकू से संबंधित वस्तुओं गुटका, पान मसाला, सिगरेट बीड़ी ना बेचे । इस प्रकार की नशे की वस्तुएं बेचने वालों ने स्वीकार किया कि वह इन सब चीजों से दूर रहते हैं तथा नशा बेचने वाले खुद नहीं चाहते कि उनके बच्चे किसी प्रकार के नशे की गिरफ्त में आए।
कार्यक्रम का आयोजन संसदीय कार्यालय अन्नपूर्णा कंपलेक्स सेक्टर एच लखनऊ में प्रवीण अवस्थी प्रवीण बाबा ,रोशन मिश्रा, सिद्धार्थ पांडे ने किया। कार्यक्रम में रीना त्रिपाठी, गीता सिंह ,विनीता त्रिपाठी निशा सिंह ,रेनू त्रिपाठी ,रश्मि मिश्रा पूनम चौहान,सविता गोयल, अभिषेक पांडे ,अमृता वर्मा ,शिप्रा त्रिवेदी, निष्ठा सिंह ,सविता पांडे ,रिंकू प्रवीण कुमार मिश्रा ,गौरव दिवेदी सहित सैकड़ों जागरूक नागरिक उपस्थित हुए।
@रीना त्रिपाठी