*बड़े ही हरसोल्लास के साथ सरस्वती पूजन व विदाई समारोह मनाया जे एस पी महाविद्यालय !*
जयप्रकाश वर्मा
करमा,सोनभद्र
विकास खण्ड करमा के अंतर्गत कसया कला में संचालित जे एस पी महाविद्यालय, इंद्र प्रताप बिटीसी कालेज, सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई कालेज, पारस सिह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रबंधनिदेशक डॉ प्रसन्न पटेल व डायरेक्टर ममता सिंह, संस्थापक बाबू पारस नाथ सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्रा प्रवक्ता हंस वाहिनी इण्टर मीडिएटर कॉलेज कसया कला,मुस्तकीम अहमद प्रवक्ता माँ विंध्यवासिनी इण्टर कालेज पापी, राजेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार मौर्य अधीक्षक माँ विंध्यवासिनी इण्टर कालेज , मुन्ना, विरेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता,रमेश कुमार मौर्य, के जे एस पी महाविद्यालय में सरस्वती पूजन व 2022 -23 में बी ए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विदाई समारोह में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,प्रबंधनिदेशक डॉ प्रसन्न पटेल ने छात्रों को मन लगाकर परीक्षा देने के लिए उनके जीवन में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई और सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया संचालन कालेज के छात्र छात्राओं ने की इस अवसर पर चिफप्राक्टर डॉ रतन लाल सिंह, सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, दिलीप पटेल अधीक्षक सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई ,जी एम सिंह( गवर्नमेंट सिंह) अधीक्षक इन्द्र प्रताप बिटीसी कॉलेज, प्रोफेशर दिलीप कुमार, प्रोफेशर मधुसुदन गुप्ता, प्रोफेसर प्रदीप कुमार,प्रोफेसर लक्मी रमण पाठक, प्रोफेसर अजित कुमार मौर्य, इंजीनियर अमन सिंह, शिखा सिंह, मंजू देवी, राजकुमार, विकाश मेहता, अभिमन्यू सिंह, अधीक्षक जे एस पी महाविद्यालय,व कार्यालय अधीक्षक जयप्रकाश वर्मा के साथ सभी संस्थान के छात्र छात्राओ के साथ काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।सोनभद्र से जयप्रकाश वर्मा।