रिपोर्ट तनवीर खान
बहराइच – भाजपा नेता को मिल रही जान से मारने की धमकी
एंकर – जनपद बहराइच में भाजपा नेता को पिछले कई दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है
अल्पसंख्यक सिख समुदाय के नेता मंदीप सिंह वालिया ने बताया कि उन्हें नेपाल के नम्बरों से तरह तरह की धमकियां दी जा रही हैं
मंदीप सिंह वालिया ने ये भी बताया कि फोन करने वाला सख्स उनसे यूपीआईडी भेजकर पैसे की मांग कर रहा है/
उन्होंने ये भी बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति उन्हें पैसे ना देने के एवज में फोटो को न्यूड बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है/
मनदीप सिंह वालिया ने कहा कि फिलहाल उनकी किसी से कोई रंजिश नही है इस मामले की शिकायत जिले के कप्तान से की गई है
वहीं इस मामले में जिले के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर फोन कॉल्स की जाँच की जा रही है/
भाजपा नेता को इस तरह मिल रही धमकी से अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश व्याप्त है
बाइट – मंदीप सिंह वालिया ( भाजपा नेता)
बाइट – प्रशांत वर्मा ( एसपी )