मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
बैठक में मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
रंजीत तिवारी
गोण्डा मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में कमिश्नरेट में जल जीवन मिशन की मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत मंडल के सभी जनपदों में चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के लिये चिन्हित कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिये कि कार्यों में और तेजी लायी जाये। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यह परियोजनाएं लंबे समय के लिए बनाई जा रही हैं अतः गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।_
उन्होंने कहा है कि सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर उन्हें भी अवगत कराएं।