*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला कला के मजरा झुडियन पुरवा में हर वर्ष सैयद शहीद बाबा के आस्ताने पर गागर निकालकर उलूस मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी दूरदराज के लोग आते हैं और आए हुए लोगों को शिफा मिलता है और बात करें यह मेले की तो आयोजन मोहर मली जी के द्वारा कराया जाता है जिसमें पूरे ग्राम पंचायत के लोग चंदा देकर और सम्मिलित होकर कव्वाली के साथ बाबा का उर्स मेला करते हैं जो कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह मेला करीब 45 वर्षों से लगता है और यह मेला बड़े हर्ष उल्लास के साथ इस मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें थाना मटेरा के प्रशासन का बड़ा ही सहयोग रहता है।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन रमेश चंद्र के साथ उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*