समाधान दिवस में पहुंचे एडीजी राजीव सभरवाल, सुनी समस्याएं
छोटे-छोटे मामलों का थाना में ही कराएं निपटारा। एडीजी राजीव सभरवाल
बहसूमा। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीजी राजीव सभरवाल ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए एडीजी ने थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में छोटे-छोटे मामलों में लापरवाही न बरतें और उनका समाधान करें। उन्होंने थाना प्रभारी से जमीनी विवाद एवं थाने में हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव-गांव जाकर वोटर लिस्ट में हिस्ट्रीशीटरो के नाम देखें और उनके बारे में जानकारी ले। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लापता हिस्ट्रीशीटरो की तस्दीक कर वोटर लिस्ट में भी नाम देखने के निर्देश दिये। उसके बाद कार्यालय में जाकर हिस्ट्रीशीटरो के चस्पा नाम देखें और थाने मे रखें रजिस्टरो के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीजी राजीव सभरवाल ने जनता की समस्याएं सुनी। समस्या सुनते हुए थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा एवं हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार से थाने में रखें अपराधियों के रजिस्टर एवं शांतिभंग के रजिस्टरो को मंगाकर देखा। उन्होंने क्षेत्र में लापता हिस्ट्रीशीटर की जानकारी ली। उन्होंने गांव-गांव जाकर हिस्ट्रीशीटरो की तस्दीक कर वोटर लिस्ट में नाम देखें और उनकी जानकारी लें। क्षेत्र में जमीनी विवाद को गंभीरता से निपटाये। छोटे-छोटे मामलों में लापरवाही न बरतें। ऐसे मामलों में बड़ा मामला बन जाता है। उसके बाद थाना परिसर में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क के प्रांगण में जाकर महिला कांस्टेबलों से जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं छेड़छाड़ की घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कांस्टेबलों के नेम प्लेट को हिंदी में लिखवाने की बात कही। इस मौके पर सीओ मवाना आशीष शर्मा, थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी नवीन राय, लेखपाल प्रवीण कुमार, लेखपाल महेश कुमार लेखपाल सुनील वत्स, लेखपाल जगन्नाथ, निशांत कुमार, उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह, अवधेश कुमार, लक्ष्मी सिंह, गोपाल वर्मा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, जुबेर अहमद, अमित कुमार, जोगिंदर सिंह, लाखन सिंह, राजीव मलिक आदि लोग शामिल रहे।