मानक विहीन सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध आक्रोशित लोगों ने सामूहिक रूप से उच्चाधिकारियों से की शिकायत

मानक विहीन सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
आक्रोशित लोगों ने सामूहिक रूप से उच्चाधिकारियों से की शिकायत

कटरा बाजार, गोण्डा। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है तो वहीं दूसरी और जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा मानक विहीन सड़क बनाई जा रही है। कटरा बाजार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा बाजार ब्लाक के अन्तर्गत नयन पुरवा से कौड़िया-अशोकपुर मार्ग को जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। यहाँ स्थानीय लोगों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा मानक विहीन सड़क बनाई जा रही है। क्षेत्र के बिकाऊ लाल दूबे,लल्लन दूबे,पवन कुमार दूबे,अजय पाण्डेय,अरविंद पाण्डेय,अनिल कुमार,लालता प्रसाद,रघुनाथ शरण आदि अनेकों लोगों ने संयुक्त रूप से इसकी शिकायत की है। इस संबंध में अवर अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क का जो मरम्मत कार्य हो रहा है उसे मैंने स्वयं जाकर देखा है और काम सही हो रहा है तथा आरोप निराधार है।

Related posts

Leave a Comment