पांच दिवसीय चल रहा शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र के ग्राम सकतपुर सरयू तट स्थित शिवाला घाट मंदिर समिति के तत्वाधान में शिवाला घाट मंदिर पर शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।
विकास खंड कर्नलगंज के ग्राम सकतपुर सरयू तट स्थित शिवाला घाट मंदिर समिति के तत्वाधान में शिवाला घाट मंदिर पर गुरुवार को महास्नान, न्यास नेत्रोनमिलन नन्दी भगवान जी की भव्य शोभा यात्रा शिवालय मंदिर से होते हुए ग्राम सकतपुर, शाहपुर धनावा में सभी शिव मंदिरों पर शय्या धिवास,वस्त्रधिवास,द्रव्याधिवास आरती पूजन अर्चन करते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया गया। नन्दी भगवान की शोभा यात्रा में शामिल सीतापुर से आये प्रवचन वक्ता साहित्याचार्य डॉ. सुरेश प्रकाश शास्त्री, योगाचार्य पं. दुर्गेशदत्त शास्त्री, महीधर शुक्ल व मोहित राज,पं. अनिरुद्ध शास्त्री, पं. मनोज शास्त्री, पं. प्रकाश शास्त्री, पं. संतोष अवस्थी पं. योगेश मिश्र, पं. शिव भगवान मिश्र पं. राजन मिश्र सहित अन्य विद्वान शामिल रहे। डॉ.उमेश चंद्र मिश्र, रंगनाथ बाबा, सुभाष एडवोकेट, सीताराम अवस्थी, श्रीनाथ रस्तोगी, गणेश अवस्थी,श्री सुनीलपुरी महंत बाबा बरखंडी नाथ, पिंटू बाबा महंत भैरवनाथ, श्यामकिशोर तिवारी, संतोष अवस्थी, संजय कुमार मिश्र,घनश्याम वर्मा, श्याम नारायण मिश्र,सहित भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे।