लखनऊ- श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवमुरारी बापू ने प्रेस क्लब में रखी अपनी बात।
मथुरा स्थित अवैध शाही ईदगाह के खिलाफ बनाया गया श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट इसलिए दर्ज किया फर्जी 420 व अन्य धाराओं में मुकदमा। आचार्य देवमुरारी बापू ने बताया श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई के लिए बनाए गए ट्रस्ट में 25 प्रदेश के संत महामंडलेश्वर जुड़े हैं एवं भारत के जाने-माने 25 हिंदूवादी संगठनों का लिखित समर्थन है इसके साथ ही वैष्णव के तीनों अनी अखाड़ा का भी समर्थन है देवमुरारी बापू ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है हिंदुत्व की लड़ाई एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई लड रहे देवमुरारी बापू ने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार में हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा किया गया अब हम किसके पास जाएं अखिलेश एवं मायावती की सरकार होती तो संत हमारे मुकदमा खत्म करने की मांग करते एवं धरने पर बैठते जब संत की ही सरकार है तो न्याय के लिए कहां जाएं। फर्जी मुकदमे को वापस किए जाने की मांग की गई संत धर्माचार्य केवल धर्म की और सनातन की लड़ाई लड़ने के लिए ही वेश धारण करते हैं ऐसे में यह मुकदमा पूरी तरह निंदनीय एवं संत समाज इसका पुरजोर विरोध करते हैं और योगी आदित्यनाथ से मुकदमा वापस लेने की मांग करते हैं।