चोरी करने की योजना बनाते समय दो वांछित चोर गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा सहित चोरी करने के उपकरण बरामद भेजा जेल

चोरी करने की योजना बनाते समय दो वांछित चोर गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा सहित चोरी करने के उपकरण बरामद भेजा जेल

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर/वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना को0देहात पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनाकं 09.02.2023 को थाना को0देहात पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते 02 अभियुक्त 01. अशोक कुमार गोस्वामी 02. पप्पू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व कारतूस 315 बोर, 01 अदद अवैध चाकू, 01 अदद टार्च, 01 अदद लोहे की छिन्नी, 01 अदद लोहे का सब्बल, 02 अदद लोहा काटने का ब्लेड़, 01 अदद पिलास, 01 अदद चाभी का गुच्छा बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया की हमलोग धनार्जन हेतु चोरी आदि की घटनाए करते है दिनाकं 26.09.2022 को भगहर बुलन्द पिडहिया थाना को0देहात में तथा दिनाकं 10.11.2022 को ग्राम छितनापुर थाना कटराबाजार में चोरी किया था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. अशोक कुमार गोस्वामी पुत्र तिलकधारी गोस्वामी निवासी चिकनी पुरवा मौजा ठकुरापुर थाना को0 देहात जनद गोण्डा।
02. पप्पू पुत्र राघवराम निवासी पूरे ललक, टेड़िया थाना-कोतवाली देहात जनपद- गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 60/2023 धारा 401 भादवि, थाना को0देहात जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0- 61/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना-को0देहात जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 62/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात जनपद गोण्डा।
अनावरित अभियोगः
01. मु0अ0सं0- 534/22 धारा 457/380/411/420/467/468/471 भादवि थाना को0देहात गोण्डा।
02. मु0अ0स0 – 470/22 धारा 457/380 भादवि थाना कटराबाजार, गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद अवैध देशी तमन्चा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,
02. 01 अदद अवैध चाकू
03. 01 अदद सव्वल
04. 01 अदद पिलास
05. 01 अदद लोहे की छेनी
06. 02 अदद लोहा काटने के ब्लेड
07. 01 अदद चाभी का गुच्छा
08. 01 सफेद धातु का टार्च
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 अवनीश कुमार शुक्ला
02.उo निo छैलविहारी मय टीम थाना को0देहात जनपद गोण्डा।

Related posts

Leave a Comment