तहसील में दाखिल खारिज न होने पर वकीलों ने डीएम को भेजा पत्र
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा । राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद द्वारा 26 मार्च 1985 को दिए गए आदेश के अनुपालन में अधिवक्ताओं द्वारा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के पश्चात इस क्रम में बार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अपनी मांगे बताई गई। डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कर्नलगंज तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस में कृषि भूमि का बैनामा तो हो रहा है लेकिन तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा नामान्तरण आदेश पारित नहीं किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद द्वारा निर्देश संख्या 63 64 83 – 114 जो 26 मार्च 1985 को बंधक भूमि के दाखिल खारिज संबंधी आदेश का हवाला देते हुए कार्यवाही की मांग की है।