पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
रंजीत तिवारी
गोण्डा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से मिलकर शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित महिला सावित्री पत्नी रोहित निवासिनी बेहड़ा छतौरा ने बताया कि उसका पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। बीते 15 जनवरी को विपक्षी सुनील,सुषमा व ननकई के द्वारा उसे घर में घुसकर मारा पीटा व मोबाइल फोन,जेवर व नगदी उठा ले गये। साथ ही पीड़िता को कमरे में बंद कर दिया। करीब दो दिन बाद किसी तरीके से पीड़िता अपने मायके पहुंची और आप बीती सुनाई। इस संबंध में स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज में की गई शिकायत के बाद भी कार्यवाही से संतुष्ट ना होकर महिला ने पुलिस अधीधक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।