जनपदीय पुलिस ने विभिन्न मामलो में 14 लोगों को किया गिरफतार हुई कार्रवाई
रंजीत तिवारी
गोंडा दिनांक 8,2,2023 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-14 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
09 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना वजीरगंज पुलिस ने 05, थाना को0नगर पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 01, थाना मनकापुर पुलिस ने 01, थाना परसपुर पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना परसपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. मनोज कुमार सिंह उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 काशीराम सिंह नि0 त्योरासी डीहा थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 62/23, 02. राम तीरथ पुत्र बाबू नि0 नेउरा डेहरास थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 63/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सोहन चौहान पुत्र बदई चौहान निवासी ग्रा रामसुभागपुरवा उदयपुर ग्रन्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 72/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।3. थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. विशुन पुत्र सतनरायन निवासी ग्राम करमडीह खुर्द मौजा नरायनपुर माफी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 40/2023, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।