खबर बस्ती से
एसपी आशीष श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी तथा पुलिस उपाधीक्षक रुधौली प्रीति खरवार के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष महेश सिंह को मिली कामयाबी
थाना लालगंज पुलिस ने चैबीस घंटे के अंदर ही चोरी की घटना का किया खुलासा
दुकान पर काम करने वाला ही निकला चोर चोरी में प्रयुक्त उपकरण सहित सत्रह हजार छह सौ रुपये नगद बरामद
महदेवा स्थित ग्रिल की दुकान का ताला तोड़कर अलमीरा को ग्लाइन्डर मशीन से काटकर उसमे रखा नगद सत्रह हजार छह सौ रुपये कर लिया गया था चोरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी महादेवा कांस्टेबल सत्यम सिंह यादव रहे शामिल
बस्ती से अर्पित सिंह की रिपोर्ट