पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुये अधिवक्ता संघ व भाकियू भानू ने की समर्थन की घोषणा

पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुये अधिवक्ता संघ व भाकियू भानू ने की समर्थन की घोषणा

रंजीत तिवारी

 

गोण्डा । खबर कवरेज करने गये दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार पर भूमाफिया द्वारा किए गए हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुये बार एसोसिएशन व भारतीय किसान यूनियन भानू ने समर्थन की घोषणा करके प्रशासन को अल्टीमेट देते हुए कहा कि हमलावरों के गिरफ्तारी सहित कार्यवाही नहीं हुई है तो बृहद पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि बीते रविवार को तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगं- कटरा मार्ग स्थित नौनिया ताल तालाब के समीप गाटा संख्या 373 की भूमि जो ताल हाजा के नाम दर्ज कागजात भूमि है। उक्त भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। तहसील कर्नलगंज के राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर कई बार अवैध कब्जे को रुकवाया गया था,राजस्व विभाग की टीम के वापिस जाते ही अवैध कब्जेदारी उक्त भूमि पर शुरू हो जाती थी। जिसको लेकर राजस्व की टीम पुनः निर्माण स्थल पर पहुंची और काम रुकवाने लगी उसी बीच खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर मोहित पाण्डे,आदिलबहार खान,भोलू खान द्वारा हमला किया गया। जिसकी शिकायत पत्रकार ने स्थानीय कोतवाली में की और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी आज भी बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैं। साथ ही तरह-तरह की बात कर रहे हैं। क्योंकि अभी तक उक्त आरोपियों को पुलिस द्वारा पाबंद नहीं किया गया,जिससे प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है। बार एसोसिएशन करनैलगंज के अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता प्रताप बली सिंह ने पत्रकार को समर्थन देते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि चौथे स्तंभ के ऊपर हमला करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध अगर कठोर कार्यवाही और गिरफ्तारी नहीं हुई तो बृहद प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने कहा कि हम और हमारा अधिवक्ता संघ पत्रकारों के साथ है। पत्रकारों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सत्य नारायन सिंह, केडी सिंह,श्यामधर शुक्ला, धर्मेन्द्र मिश्रा, पवन शुक्ला, वीरेन्द्र विक्रम तिवारी,अरविन्द शुक्ला,गोपाल तिवारी सुशील सिंह व अमरेश चौबे सहित दर्जनों अधिवक्ता भू-माफियों के खिलाफ लामबन्द हुये।

Related posts

Leave a Comment