गैरइरादतन हत्या करने का दो वांछित गिरफ्तार भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 7,2,2023 को थाना नवाबगंज पुलिस ने मु0अ0सं0-62/2023, धारा 304 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त- 01. राम सिंह उर्फ ननकू चौहान 02. रामचरन कोरी को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 05.02.2023 को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत वादी के भाई मजदूरी मागने गया था की तभी उक्त अभियुक्तगण से मजदूरी की बात को लेकर कहा सूनी होने लगा तभी अचानक वादी के भाई को धक्का लगने से सिर में चोट आ गयी और दवा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. राम सिंह उर्फ ननकू चौहान पुत्र छब्बे चौहान निवासी ग्राम बनगाँव मुरावनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा
02. राम चरन कोरी पुत्र गूठे कोरी निवासी ग्राम दत्तनगर थाना नवाबंगज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 62/2023 धारा 304 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 प्रेमचन्द्र गुप्ता थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।