कॉलेज जा रही छाताओं को ट्रक ने रौंदा।
एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी
जयप्रकाश वर्मा
करमा सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गांव के मजरा बगैया निवासी सरिता (18) वर्ष पुत्री रामलाल अपने चचेरी बहन कविता (18)वर्ष पुत्री राजेन्द्र कुमार के साथ वी ए सेकेंडीयर की पढ़ाई करने राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज डिलाही साइकिल से जा रही रही थी । जैसे भरूहा माइनर से 200मीटर आगे पहुँची थी कि मिर्जापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से धक्का लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकाराही भेजवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सरिता को गम्भीर चोटे आने के कारण ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना की खबर लगते ही घरों में कोहराम मच गया