प्रेस विज्ञप्ति
4 फरवरी कैंसर दिवस के अवसर पर नशा मुक्त तहरी भोज व संगोष्ठी का आयोजन नशा मुक्त आंदोलन अभियान की टीम द्वारा किया गया।
गणपति लॉन इंदिरा नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में नशे से मुक्ति ही कैंसर से सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. कौशल किशोर जी,विशिष्ट अतिथि–मा. उमेश द्विवेदी जी, विशिष्ट अतिथि– पवन सिंह चौहान जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफ़ेसर सोनिया नित्यानंद जी निदेशक, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान , संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कई स्कूलों के आए हुए छात्र छात्राओं को कैंसर के प्रकार, उसके कारण तथा उपचार के बारे में बताया। आधुनिक युग में कैंसर का इलाज संभव है और यदि उचित समय पर इलाज प्रारंभ किया जा सके तो जीवन की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आज सर्वाइकल कैंसर का टीका बाजार में उपलब्ध है जिसे समय से सभी महिलाओं को लगवाना चाहिए ।पुरुषों में होने वाले ज्यादातर कैंसर का कारण किसी ना किसी प्रकार का नशा होता है अतः सभी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। बच्चों को बताया कि ऐसे दोस्तों को छोड़ देना चाहिए जो नशा करने को कहते हैं।
लखनऊ से विधान परिषद सदस्य मा. उमेश द्विवेदी जी ने गांधीजी के तीन बंदर की कहानी सुना कर बच्चों से वर्तमान समय में चौथे बंदर की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार बुरा देखना, बुरा सुनना और बुरा कहना बुरा है उसी प्रकार बुरा चखना भी बुरा है। विद्यालय, सरकारी परिसर तथा सार्वजनिक स्थानों में और घरों के बाहर अब यह लिखना आवश्यक है कि धूम्रपान करने वालों का प्रवेश वर्जित है ।
विधान परिषद सदस्य मा.पवन सिंह चौहान जी ने बच्चों को सकारात्मक नशे के रूप में पढ़ाई का नशा और अपने कैरियर को बनाने हेतु गुरुजनों और माता-पिता के आदेश को अक्षरसह मानने का नशा पालने का संदेश दिया। समाज में व्याप्त सभी प्रकार के नकारात्मक व्यसनों से दूर रहने को कहा।
कार्यक्रम में आयोजक गौरव मिश्रा, राजू शुक्ला ,श्याम जी ,सोनू चतुर्वेदी , पंकज सक्सेना, ज्ञान चंद ज्ञानी, दीपक,प्रिया रघुवंशी ,संतोष तिवारी, पंकज शुक्ला, गोपाल अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, सुरेश चंद्र उपाध्याय ,अजय सिंह, राहुल सिंह ,रेनू त्रिपाठी, अजय त्रिवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।
*लखनऊ से नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*