प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक से ग्रामवासी परेशान सोशल मीडिया के माध्यम से निष्पक्ष जांच की हुई मांग

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक से ग्रामवासी परेशान
सोशल मीडिया के माध्यम से निष्पक्ष जांच की हुई मांग

रंजीत तवारी

रुपईडीह, गोंडा। स्थानीय विकासखंड रुपईडीह ग्राम पंचायत हरैया पिपरा चौबे के निवासी अमित कुमार पांडे पुत्र श्री विनोद कुमार पांडे ने बताया कि मेरे गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक श्री रमेश चंद्र शुक्ल जो की दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। विद्यालय के बगल बना मेरा घर एवं उसके आसपास पड़ी खाली जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में लेखपाल महोदय से बात की गई तो लेखपाल एवं श्री रमेश चंद्र शुक्ला अपनी दबंगई के बल पर बार-बार प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे जनता काफी परेशान हो चुकी है। ग्राम के निवासी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि जब से रमेश शुक्ला जी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हुए हैं तब से पूरे गांव वाले परेशान हो चुके हैं। अमित कुमार पांडे ने जिलाधिकारी को फेस बुक (सोशल मीडिया) के माध्यम से अवगत कराया है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अन्यथा ग्रामवासी धरने के लिए विवश होंगे। वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लेखपाल द्वारा पैमाइश कर दी गई है। मेरे विद्यालय में शौचालय बनवाया गया था,जिसका लेंटर पड़ना है। गांव के ही दबंग छत डालने में बाधा डाल रहे हैं, जिसकी शिकायत मैंने अपने संबंधित अधिकारियों से कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment