ओदार सोनभद्र में मनाई गयी संत रविदास की जयंती, भब्य मेले का आयोजन।

ओदार सोनभद्र में मनाई गयी संत रविदास की जयंती,
भब्य मेले का आयोजन।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
घोरावल तहसील क्षेत्र के ओदार ग्राम स्थित संत रविदास जयंती समारोह स्थल पर संत शिरोमणि रविदास की 646 वीं जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार गौतम संत रविदास के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की ।उन्होंने कहां की संत रविदास ने जीवन पर्यंत मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जन्म से कोई व्यक्ति बड़ा या छोटा नहीं होता अपितु अपने कर्मों से व्यक्ति बड़ा होता है। उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत, ऊंच-नीच सहित तमाम मान्यताओं का खंडन किया। जयंती समारोह में पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने संत रविदास के जीवन संघर्ष की विस्तृत व्याख्या की ।पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल ने संत रविदास के बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की। उक्त अवसर पर लल्लूराम भास्कर, रमेश कुमार गुप्ता, राजकुमार, दीनानाथ, अमृतलाल, विनोद कुमार ,शांति प्रकाश, श्याम बिहारी यादव, मोहन कुशवाहा ने विचार व्यक्त किया। समारोह स्थल पर दो दर्जन ग्रामों के लोगों ने संत रविदास की झांकी के साथ कार्यक्रम स्थल पर रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम बौद्ध एवं संचालन राजेंद्र भारती ने किया। उक्त अवसर पर लगे विशाल मेले में लगभग 10000 लोगों ने हिस्सा लिया। .

Related posts

Leave a Comment