मेरे घर चलों न एक बार सांवरे, पालकी ये दिल की तैयार सांवरे ….
मेरी कोई नेक कमाई दर पे तेरे ले आईं …..
”आयो सांवरियो सरकार लीले पर चढ़ के….
डॉ कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोण्डा जनपद से है ददुआ बाजार स्थित 19वैं श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्थानीय भजन गायिका मानसी अग्रवाल ने गाया ”आयो सांवरियो सरकार लीले पर चढ़ के….
भजन गायक पंकज निगम ने गाया ”साथी हमारा तू ही बना था तू ही बना है तू ही बनेगा … फिर उसके बाद पंजाब अबोहर से चलकर पहली बार गोंडा पधारे भजन गायक मयंक अग्रवाल ने ‘श्याम धनी को आयो रे बुलायो खाटू में मिलों गो म्हारो सांवरियों …
मेरे सांवरिया सरकार हो गया फागुनिया से प्यार …
, होली खेला गा आपा गिरधर गोपाल से.. आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी।. उसके बाद खलीलाबाद के भजन गायक सरदार रोमी ने भजनों की लड़ी लगा दी उन्होंने गाया”
”ज़िद है कन्हैया बिगड़ी बना दो…
”कह देना कह देना श्याम धनी से कह देना …..
” दे दे दे दे सांवरे मंदिर का कोना ,जब जी चाहे देख लुटेरा रूप सलोना ….