*पूर्व विधायक देवसर के भाई की टीम पाठक इलेवन ने जीता धौहनी विधायक कप,कुसमी को मिला स्टेडियम की सौगात।*
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी जिले के कुशमी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन के मुख्य अतिथि रहे धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषमणि प्रसाद पनिका, जनपद सदस्य भानु प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी यस एन द्विवेदी,थाना प्रभारी राम सिंह पटेल,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद, पूर्व बीईओ डीपी सिंह, बीआरसीसी कुसमी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी की उपस्थिति में फाइनल मैच कुसमी में खेला गया और पाठक इलेवन टीम ने विधायक कप का फाइनल मैच जीत लिया है।वही क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यकर्ता गोलू गुप्ता ने जानकारी देकर बताया कि फाइनल मैच आई टी आई मझौली एवं पाठक इलेवन भगवार के बीच मैच 15 ओवर का खेला गया जिसमे आईटी आई मझौली टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया वही पाठक इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6विकेट गिराकर 185 रन बनाया। वही रनों का पीछा करने उतरी आई टी आई मझौली टीम ने 115रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पाठक इलेवन टीम ने 70रनो से फाइनल मैच जीत लिया। और विधायक के हाथों विजेता सील एवं ₹25000 नगद इनाम प्राप्त कर ली वही उपविजेता रही आईटीआई मझोली टीम को उप विजेता की सील एवं ₹11000 नगद पुरस्कार विधायक के हाथों दिया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कुसमी में बेहतरीन स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है,पाठक इलेवन टीम के संरक्षक पूर्व विधायक देवसर विश्वामित्र पाठक के भाई शुभम पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की उन्होंने अपनी टीम में अच्छे अनुभवी खिलाड़ी चुने हुए हैं और उसी का नतीजा है कि टीम लगातार मैच जीत रही है और फाइनल मैच भी अपनी टीम ही जीतेगी आज के सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट मैच के संरक्षक डॉ आर बी सिहं,राज कुमार तिवारी, कमलेश तिवारी,विमल जायसवाल आम आदमी पार्टी के महामंत्री रजनीश मौर्या,डा ए एच अन्सारी,पुल्लू गुप्ता राजेन्द्र शुक्ला, साथ कुसमी के हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। फाइनल मैच जीतने पर समर्थक विकास श्रीवास्तव दीपक सेन मनीष गुप्ता दिनेश सेन सुजल गुप्ता बादल श्रीवास्तव सूरज गुप्ता दिनेश सिंह विकास गुप्ता अनुज गुप्ता अर्जुन गुप्ता रामनरेश मिश्रा अभय तिवारी सनी तिवारी रज्जन गुप्ता ने टीम के खिलाडियो की पीठ थपथपाते हुये उनका मनोबल बढाया है।