ककराही में हुआ जन चौपाल का आयोजन।
सुनी गई समस्या।
जयप्रकाश वर्मा
ककराही सोनभद्र।
विकास खंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत ककराही के पंचायत भवन पर शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारह शिकायत उपस्थित ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुन कर सात समस्या सम्बंधित द्वारा निस्तारण किया गया। चार को भी पूरा करने का वादा किया गया
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केकराही में शुक्रवार को पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों द्वारा प्रधान मंत्री आवास का मुद्दा उठाया गया जिस पर ग्राम प्रधान रामचन्द्र प्रजापति व सचिव अखिलेश यादव ने पात्र लोगों को सूची में नाम होने की बात बताई गई और जो छूट गए थे उन पात्र लोगो का नाम भी सूची में सम्मिलित कर दिया गया,त था ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने पानी की समस्या का मामला बताए जिसे गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश यादव ने तीन से चार हैंडपंपों को रिबोर करा कर पानी की समस्या से निजात देने की बात कही ।वही कुछ मामले राजस्व से संबंधित भी आए थे जो चौपाल में उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल संतोष दुबे ने उसे मौके पर निस्तारित करने की बात कही।इस मौके पर कृषि अधिकारी रामेश्वर सिंह, राहुल चक्रवर्ती, गुड्डू विश्वकर्मा,सोना देवी,गोविंद,जगत नरायन केशरी,लवकुश प्रजापति ,शांति देवी आदि लोग उपस्थित थे।