*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला कला के जोलहन पुरवा में अयूब पुत्र मटर की भैंस रास्ते से जा रही थी साइड में लगा बिजली का खंबा जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट उतरा था अचानक भैंस करीब में पहुंची तो तुरंत भैंस करंट की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही भैंस की मृत्यु हो गई ब्लाक शिवपुर के डॉक्टर साहब ने मौके पर आकर भैंस का टैंक बिल्ला देखा और लिखा पढ़ी करके दफना दिया गया है।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन रमेश चंद के साथ उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*